MADHUBANI-41 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड अंतर्गत भेजा थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कारवाई करते हुए 41 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। धराएं तस्कर की पहचान भेजा थाना के टेकना टोल निवासी शिवनारायण यादव के पुत्र शैलेन्द्र यादव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को देर संध्या 5:30 बजे भेजा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सोमी कुमारी दलबल के साथ वाहन चेकिंग व शराब बरामदगी हेतु छापेमारी के लिए निकली। विश्वकर्मा चौक के निकट पहुंची तभी गुप्त सूचना मिली कि टेकना टोल ललवाराही पुलिया के पास से एक धंधेबाज शराब लेकर बिक्री के लिए जा रहा है। वरीय अधिकारी को सूचना से अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन व आवश्यक कारवाई के लिए ललवाराही पुलिया के पास पहुंची तो एक व्यक्ति अपना बैग छोड़कर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। बैग की तलाशी लेने पर दो अलग – अलग ब्रांड के 41 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को जप्त करते हुए धराएं तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


