ठेंगहा मूसारी टोल में जमीन को छूता ट्रांसफार्मर बना खतरा, हादसे का भय—प्रशासन बेखबर

तारडीह (दरभंगा)।तारडीह प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत ठेगहा पंचायत मे कमला बांध के पिलर संख्या 62 के पास स्थित मूसारी टोल में लगा बिजली ट्रांसफार्मर स्थानीय लोगों के लिए डर और दहशत का कारण बन गया है. जमीन को छूते हुए यह ट्रांसफार्मर किसी भी वक्त जानलेवा हादसे का कारण बन सकता है, लेकिन बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है. शायद विभाग किसी अप्रिय घटना कि प्रतीक्षा मे है. ट्रांसफार्मर का आधार अत्यंत नीचे आ चुका है, जिससे करंट फैलने का खतरा बढ़ गया है. कमला बांध के बिलकुल किनारे इस खतरनाक स्थिति में लगे ट्रांसफार्मर के पास से रोजाना बच्चे, महिलाएँ और राहगीर गुजरते हैं. लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा के नाम पर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है.स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग को इसकी शिकायत दी गई, लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों का आरोप है कि विभाग तब सक्रिय होता है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है, जबकि इस ट्रांसफार्मर की स्थिति पहले से संकेत दे रही है कि यहां किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है.ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को ऊंचा करने, सुरक्षा घेरा लगाने और वायरिंग को ठीक करने की मांग की है.उनका कहना है कि यदि समय रहते यह कदम नहीं उठाया गया तो किसी निर्दोष की जान जाने की पूरी संभावना है.फिलहाल, ग्रामीणों की नजरें विभाग की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं कि क्या अधिकारी इस खतरे को गंभीरता से लेते हैं या फिर किसी दुर्घटना के बाद ही जागेंगे.


