करहारा पंचायत में वर्षों पुरानी मांग पूरी, भूतही बलान मल्लाह टोल पर पुल निर्माण शुरू

मधेपुर (मधुबनी)।मधेपुर प्रखंड अंतर्गत करहारा पंचायत के वार्ड संख्या 13 एवं 14 में पुल नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को वर्षों से आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती थी। इसी गंभीर समस्या को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान करहारा पंचायत के लोगों ने वोट बहिष्कार का नारा बुलंद किया था। इस संबंध में बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया।वायरल वीडियो का असर यह हुआ कि फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से परिवहन मंत्री शीला मंडल दो बार स्वयं मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्या को गंभीरता से सुना। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि उनकी मांग को सरकार के उच्च स्तर तक भेजा जाएगा। वर्ष 2026 में मंत्री शीला मंडल द्वारा किया गया यह वादा अब पूरा होता दिख रहा है।करहारा पंचायत के भूतही बलान मल्लाह टोल में मुख्यमंत्री की स्वीकृति से पुल निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। इस पुल के निर्माण पर कुल 5.09 करोड़ 88 हजार 191 रुपये की लागत आएगी। पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त खुशी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल बन जाने से अब उन्हें रोजमर्रा के आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजार तक पहुंच में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्यसभा सांसद संजय झा एवं सांसद आरपी मंडल का आभार व्यक्त किया। मौके पर मौजूद रौशन कुमार राय, भूपेंद्र कुमार राय, अशोक कुमार राय (फौजी), विद्यानंद राय, महानारायण राय, अर्जुन कुमार राय, पहलाद कुमार राय, देवकांत सिंह और रामदेव सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पुल क्षेत्र के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि पुल निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होकर जनता को समर्पित किया जाएगा, जिससे वर्षों पुरानी पीड़ा का अंत होगा और क्षेत्र विकास की नई राह पर आगे बढ़ेगा।



