न्यू प्राथमिक विद्यालय देवना पश्चिमी में बच्चों को मिला स्नेह का तोहफ़ा
तोहफ़ प्रधानाध्यापिका रिंकू कुमारी ने निजी खर्च से कराया जैकेट वितरण

दरभंगा/तारडीह प्रखंड अंतर्गत थेंगहा पंचायत स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय देवना पश्चिमी में मानवीय संवेदना और शिक्षा के प्रति समर्पण की एक सराहनीय मिसाल देखने को मिली. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रिंकू कुमारी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए अपने निजी खर्च से विद्यालय के सभी बच्चों के बीच जैकेट का वितरण किया.जैकेट पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. ठंड के मौसम में कई बच्चे पर्याप्त गर्म कपड़ों के अभाव में स्कूल आने में असहज महसूस करते हैं. ऐसे में प्रधानाध्यापिका का यह कदम न केवल बच्चों को ठंड से राहत देने वाला है, बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ाने वाला है।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका रिंकू कुमारी ने कहा कि “बच्चों की पढ़ाई तभी बेहतर हो सकती है, जब वे सुरक्षित और सहज महसूस करें.ठंड की वजह से किसी बच्चे की पढ़ाई बाधित न हो, यही सोचकर यह छोटा सा प्रयास किया गया है.”विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की जमकर सराहना की. उनका कहना था कि आज के समय में जब संसाधनों की कमी का रोना आम है, ऐसे में निजी स्तर पर बच्चों के लिए आगे आना एक प्रेरणादायक उदाहरण है.स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह के प्रयास न केवल शिक्षा व्यवस्था को मानवीय बनाते हैं, बल्कि समाज में शिक्षकों की भूमिका को भी नई गरिमा प्रदान करते हैं.



